दो दिन में तीन लोगों की मौत, प्रशासन जागाहेडिंग…सेमरखाड़ गांव में लगा शिविर2जीडब्ल्यूपीएच 14-सेमरखाड़ में मरीजों को देखते डॉ कुलदेव चौधरी प्रतिनिधि, रंका(गढ़वा). रंका अनुमंडल के सेमरखाड़ गांव में मलेरिया से तीन लोगों की मौत होने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. डॉ कुलदेव चौधरी के नेतृत्व में लगाये गये इस स्वास्थ्य शिविर में 35 रोगियों की जांच कर उन्हें दवा देते हुए उचित सलाह दी गयी. इस संबंध में डॉ कुलदेव चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान गांव में विषाक्त भोजन की भी शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि उन्हें संंदेह है कि तीन जिन लोगों की मौत हुई है, उसका कारण भी विषाक्त भोजन हो सकता है. उन्होंने कहा कि गांव में मलेरिया से बहुत कम लोग पीड़ित हैं. विदित हो कि सेमरखाड़ के आदिवासी परिवार से आनेवाले कामेश्वर एवं परमेश्वर नामक दो सगे भाइयों की सोमवार को मौत हुई थी. इसके दूसरे दिन मंगलवार को उसकी दादी बंधिया कुंवर की भी मौत हो गयी है. इसके बाद उस घर में एकमात्र बची सतोरा कुंवर अपने दो नाबालिग के साथ काफी दयनीय हालत में रह रही है. जांच टीम ने संभावित सभी लोगों के स्वास्थ्य जांच के साथ दवा दी है. जांच टीम में स्वास्थ्यकर्मी मुकेश ठाकुर एवं एएनएम ऊषा कुमारी भी शामिल थे.
BREAKING NEWS
दो दिन में तीन लोगों की मौत, प्रशासन जागा
दो दिन में तीन लोगों की मौत, प्रशासन जागाहेडिंग…सेमरखाड़ गांव में लगा शिविर2जीडब्ल्यूपीएच 14-सेमरखाड़ में मरीजों को देखते डॉ कुलदेव चौधरी प्रतिनिधि, रंका(गढ़वा). रंका अनुमंडल के सेमरखाड़ गांव में मलेरिया से तीन लोगों की मौत होने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. डॉ कुलदेव चौधरी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement