भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चेरवाडीह गांव में मदुराही टोला के पास हो रहे भूमि समतलीकरण को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. नोंकझोंक व हल्की मारपीट के बाद एक पक्ष की महिलाएं थान पहुंच कर इसकी शिकायत की.
इस मामले में उषा देवी, राजपति देवी, सोनापति देवी, कलावती देवी व सविता देवी ने थाना पहुंच कर शिकायत की कि निर्धारित क्षेत्र से अधिक भूमि के समतलीकरण का विरोध करने पर उनके साथ गांव के ही शमशाद मियां, मुस्लिम मियां, तेजामन मियां, जन्नत मियां, अनवर मियां, हमीद मियां, अख्तर, नसरूद्दीन ने र्दुव्यवहार करते हुए मारपीट किया है.
थाना प्रभारी बालकृ ष्ण भगत ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और विवादित स्थल पर शांति बनाये रखने के लिये पुलिस कैंप कर रही है. बताया गया कि दुर्गापूजा के समय दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद को प्रशासन के सहयोग से हल कर लिया गया था. समझौते के मुताबिक एक पक्ष को 300 मीटर की भूमि मुहर्रम के लिये दी गयी थी, जिसका समतलीकरण किया जा रहा था. दूसरे पक्ष का आरोप है कि निर्धारित मापदंड से अधिक भूमि का समतलीकरण का विरोध करने पर यह स्थिति उत्पन्न हुई है.