गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के कोरवाडीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. इनमें प्रथम पक्ष के मुमताज अंसारी, सहीदा बीबी, गुलजार अंसारी, सलीमा बीबी एवं दूसरे पक्ष के इश्तेखार अंसारी का नाम शामिल हैं.
घटना के संबंध में प्रथम पक्ष की सलीमा बीबी ने बताया कि उसने इश्तेखार अंसारी का टेंपो रिजर्व किया था. लेकिन समय पर उसके नहीं आने के कारण वह दूसरा टेंपो भाड़ा में ठीक कर चली गयी.
इसी बात को लेकर इश्तेखार के साथ उसकी नोंकझोंक हुई. इधर इश्तेखार के पिता महमूद अंसारी ने बताया कि समय पर प्रथम पक्ष के लोग तैयार नहीं थे. इसके कारण इश्तेखार टेंपो लेकर दूसरे को पहुंचाने चला गया था. इसी बात को लेकर मारपीट हुई. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है.