बरडीहा को शिक्षित क्षेत्र बनाऊंगी : अर्चना24जीडब्ल्यूपीएच 28-जनसंपर्क करती अर्चना प्रकाश गढ़वा. बरडीहा प्रखंड से जिला परिषद की प्रत्याशी अर्चना प्रकाश ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में कोर्ट छाप पर मुहर लगाकर जीताने की अपील की है. जनसंपर्क के दौरान अर्चना प्रकाश ने कहा कि बरडीहा प्रखंड के पिछड़ा होने का मुख्य कारण पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी उपेक्षा किया जाना है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में क्षेत्र का जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो सका. पांच साल पूर्व जब पंचायत की सरकार बनी थी, तो लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब उनके प्रखंड का भी सर्वांगीण विकास होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला, तो बरडीहा प्रखंड को विकसित व शिक्षित बनाने का काम करूंगी. साथ ही गरीबों का जो अधिकार बिचौलिये लूटते हैं, उसे वाजिब लोगों तक पहुचाऊंगी. जनसंपर्क के दौरान प्रखंड के सेमरी, आदर, असनाजरही, लोका, मझिगांवा, लेभरी सहित आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर वोट मांगी. इस दौरान मकसूद आलम, महेंद्र यादव, संजय गुप्ता, अमानत अंसारी, अशर्फी रजवार, लल्लू महतो, विश्वनाथ पासवान, संजय राम सहित कई लोग उपस्थित थे.
बरडीहा को शक्षिति क्षेत्र बनाऊंगी : अर्चना
बरडीहा को शिक्षित क्षेत्र बनाऊंगी : अर्चना24जीडब्ल्यूपीएच 28-जनसंपर्क करती अर्चना प्रकाश गढ़वा. बरडीहा प्रखंड से जिला परिषद की प्रत्याशी अर्चना प्रकाश ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में कोर्ट छाप पर मुहर लगाकर जीताने की अपील की है. जनसंपर्क के दौरान अर्चना प्रकाश ने कहा कि बरडीहा प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement