जदयू का प्रेस कांफ्रेंस
नगरऊंटारी (गढ़वा) : लगातार पांच वर्ष के संघर्ष के बाद सरकार अतिरिक्त बीपीएल धारियों को 21 किलो अनाज देने को तैयार हुई है. सितंबर 2013 से मार्च 2014 तक के अनाज का आवंटन जिला को प्राप्त हो गया है.
उक्त बातें पूर्व मंत्री सह जदयू के कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र केसरी ने चेचरिया ग्राम स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही. श्री केसरी ने कहा कि स्थानीय विधायक को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है. गरीबों के हित की योजनाएं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में रुकी हुई है.
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त बीपीएल धारी के अनाज उठाव में घोटाला न हो, इसके लिए सजग रहना होगा. श्री केसरी ने कहा कि विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन का भुगतान सरकार एक नवंबर 2012 से ही प्रारंभ किया है, जिसका लाभ गढ़वा जिला को नहीं मिला. काफी प्रयास के बाद सभी प्रखंडों में कैंप लगा कर 15 दिन के अंदर खाता खोल कर आवेदन भेजने का आदेश सरकार ने दिया है.
लेकिन अभी तक जन प्रतिनिधि व अधिकारियों की रुचि नहीं लेने के कारण गरीबों का आवेदन प्रखंडों में ही पड़ा है. यदि इस माह तक गरीबों के खाते में पेंशन की राशि नहीं भेजी गयी तो जदयू जन आंदोलन करेगा. प्रेस वार्ता में जदयू के प्रदेश महासचिव कृष्णा विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. नइम खलिफा, राजेंद्र प्रसाद अग्रेहरी, सुरेंद्र गुप्ता, पूजा गुप्ता, पृथ्वीनाथ तिवारी, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.