सतबरवा : करमा के भुइयां टोली के धजवा पहाड़ के पास से मिले अजगर की मौत हो गयी. मालूम हो कि शनिवार की सुबह पहाड़ की ओर से अजगर निकला था, जिसे कुछ लोगों ने पत्थर से मार कर घायल कर दिया था.
गांव के लोगों ने उसे ले जाकर पशु चिकित्सक से इलाज कराया था. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर करमा के अलावा निकटवर्ती गांवों के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने हिंदू रीति-रिवाज से अजगर के शव को दफनाया. लोग उसकी मौत से काफी मर्माहत थे. अजगर की जहां मौत हुई है, उस जगह पर लोगों ने मंदिर बनाने का निर्णय लिया है.राजेश मिश्र, सुरेंद्र राम, मोहन पासवान, मंदीप पासवान, रामसुंदर भुइयां आदि ने बताया कि शीघ्र ही मंदिर निर्माण काम शुरू होगा.