हर घर में शौचालय जरूरी : इस्लाम कुरैशी वर्ल्ड टॉयलेट डे पर जागरूकता अभियान चलाया गया20जीडब्ल्यूपीएच33-जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व स्वच्छताकर्मी गढ़वा. वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर स्थानीय पालिका परिवहन पड़ाव स्थित सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गनाइजेशन द्वारा संचालित शौचालय के प्रांगण में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर लोगों के बीच परचा का वितरण कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान उन्हें बताया गया कि खुले में शौच नहीं करना चाहिये, बल्कि शौचालय का उपयोग करना चाहिये. जहां शौचालय नहीं है, वहां शौचालय का निर्माण आवश्यक रूप से कराना चाहिए. विश्व शौचालय दिवस को लेकर स्थानीय सुलभ शौचालय को पूरी तरह से आकर्षक रूप से सजाया गया था. मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद इस्लाम कुरैशी ने कहा कि हर घर में शौचालय का निर्माण होना जरूरी है. जिनके घरों में शौचालय नहीं बन पाया है, उन्हें सुलभ शौचालय में आकर इसका उपयोग करना चाहिए. हर जगह पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कि या गया है. उन्होंने समाजसेवी डॉ बिंदेश्वर पाठक द्वारा इस दिशा में किये गये प्रयास के लिए काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि डॉ पाठक ने सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गनाईजेशन के द्वारा सुलभ शौचालय का निर्माण प्रत्येक शहरों में करके बहुत बड़ी समस्याओं का निदान किया है. इस मौके पर कमाल खां, सबरूद्दीन खां, नूर आलम, गुड्डू खां, लईक अंसारी, उपेंद्र पासवान, अप्पू केसरी, सतीश कुमार चंद्रवंशी, राज कुमार, मनोज सिंह, राजेश कुमार, सफीक अहमद, सचिन कुमार गुप्ता, कुणाल गुप्ता रविरंजन कु मार, पदुम लाल चंद्रवंशी, आकाश कुमार, शिव कुमार पासवान, चंद्रबलि बघेल, दिनेश बघेल, अनुज कुमार चंद्रवंशी, मिथिलेश कुमार झा, विनोद कुमार राम आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी प्रभाष कुमार मिश्र ने किया.
हर घर में शौचालय जरूरी : इस्लाम कुरैशी
हर घर में शौचालय जरूरी : इस्लाम कुरैशी वर्ल्ड टॉयलेट डे पर जागरूकता अभियान चलाया गया20जीडब्ल्यूपीएच33-जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व स्वच्छताकर्मी गढ़वा. वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर स्थानीय पालिका परिवहन पड़ाव स्थित सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गनाइजेशन द्वारा संचालित शौचालय के प्रांगण में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर लोगों के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement