शिक्षकों ने हंगामा किया गढ़वा. बिहार से आये नवनियुक्त शिक्षकों ने रविवार को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर हंगामा किया. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नियुक्ति पत्र मिलने की सूचना पर बिहार व झारखंड के दूसरे जिले से नवनियुक्त महिला व पुरुष शिक्षक यहां पहुंचे हुए थे. लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दिये जाने की खबर के बाद शिक्षकों ने गोविंद उवि के मैदान में आयोजित विकास मेले में हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने विकास मेले के उदघाटन के लिए पहुंचे उपायुक्त की गाड़ी के सामने बैठ गये तथा प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. हंगामा होते देख डीइओ रामयतन राम, डीएसइ बृजमोहन कुमार व जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह आदि पदाधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इसके बाद विकास मेला मंच से डीएसइ बृजमोहन कुमार ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के कारण सार्वजनिक कार्यक्रम में इसका वितरण नहीं किया जायेगा. साथ ही अभी कुछ त्रुटियां रह गयी हैं, जिसकी वजह से 20 नवंबर तक नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं किया जा सकेगा. उन्होंने इस खेद के लिए मंच से क्षमा मांगी. इसके बाद मामला शांत हुआ.
BREAKING NEWS
शक्षिकों ने हंगामा किया
शिक्षकों ने हंगामा किया गढ़वा. बिहार से आये नवनियुक्त शिक्षकों ने रविवार को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर हंगामा किया. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नियुक्ति पत्र मिलने की सूचना पर बिहार व झारखंड के दूसरे जिले से नवनियुक्त महिला व पुरुष शिक्षक यहां पहुंचे हुए थे. लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दिये जाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement