स्थापना दिवस पर लगेगा विकास मेलाउपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा गढ़वा. झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. स्थापना दिवस के गोविंद उवि के मैदान में विकास मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न विभागों के 45 स्टॉल लगाये जायेंगे. साथ ही इस मौके पर भूमि संरक्षण विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. इसके अलावा एसएचजी के बीच चक्रीय निधि की राशि वितरित की जायेगी तथा एसएचजी के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी. शिक्षा विभाग, डीआरडीए, पशुपालन, पीएचइडी, गव्य विकास विभाग आदि की ओर से जागरूकता स्टॉल लगाये जायेंगे. दोपहर में प्रशासन बनाम नागरिक एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है तथा रात्रि में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. स्थापना दिवस पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी विभागों से उनके यहां चल रही तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, समाज कल्याण पदाधिकारी देंवेंद्र नारायण सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे.
स्थापना दिवस पर लगेगा विकास मेला
स्थापना दिवस पर लगेगा विकास मेलाउपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा गढ़वा. झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. स्थापना दिवस के गोविंद उवि के मैदान में विकास मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न विभागों के 45 स्टॉल लगाये जायेंगे. साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement