24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु…पाटन : 42 वार्ड सदस्य नर्विरिोध नर्विाचित

पंचु…पाटन : 42 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचितपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के सभी 22 पंचायतों के 268 वार्ड में 684 वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया था. जिसमें छह अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया, वहीं 14 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. वहीं 42 वार्ड सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित […]

पंचु…पाटन : 42 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचितपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के सभी 22 पंचायतों के 268 वार्ड में 684 वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया था. जिसमें छह अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया, वहीं 14 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. वहीं 42 वार्ड सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि जिन पंचायतों में वार्ड सदस्यों को निर्विरोध निवार्चित किया गया है, उन्हें प्रमाण पत्र शनिवार को दिया जायेगा. वहीं जो अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, उन्हें चुनाव चिह्न शनिवार को ही दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सेमरी के तीन, पाल्हे कला के नौ, हिसरा बरवाडीह के छह, नावाखास के चार, सतौआ, सगुना, उताकी, राजहरा, जंघासी, सुठा के एक -एक व नौडीहा, सिरमा, किशुनपुर, पचकेडिया, कसवाखांड, महुलिया व लोइंगा में दो-दो वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.एक वार्ड रहा खालीप्रखंड के केल्हार पंचायत के वार्ड संख्या आठ में कोई भी प्रत्याशी नहीं रह गये हैं. यह वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया था, वे पिछड़ी जाति से थे. एक भी महिला अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी नहीं होने के कारण यह वार्ड खाली रह गया है.156 मुखिया प्रत्याशी हैं मैदान मेंपाटन प्रखंड के 22 पंचायतों में 165 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया था, इनमें छह अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब 156 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गये हैं. जिन नौ मुखिया अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है, उनमें केल्हार पंचायत के उषा देवी, उताकी के प्रतिमा देवी, पाल्हे कला के शकील अहमद, हिसरा बरवाडीह के अंजु देवी, शोले के सुनील पासवान, मेराल के सीता देवी,रूदीडीह के यशवंत कुमार, सिरमा के माया देवी व किशुनपुर के रूमी देवी के नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें