लक्ष्य निर्धारण व समय प्रबंधन से मिलती है सफलता : प्रभातनगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को वंदना सभा को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च सेंटर कल्पक्कम (चेन्नई) के एटमिक विभाग के वैज्ञानिक सह पाल्हेकला ग्राम निवासी डॉ शशिकांत शुक्ल के सुपुत्र प्रभात कुमार शुक्ल ने कहा कि मन में जज्बा, कार्य के प्रति लगन, लक्ष्य निर्धारण व समय प्रबंधन हो तो जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त होगी. उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राअों को माध्यमिक कक्षा से ही लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने की सलाह दी. कहा कि यदि आप बड़े अधिकारी भी बन जाते हैं, तो अपनी सभ्यता, संस्कृति की रक्षा, देश सेवा संस्कार वातावरण में ध्येयनिष्ठ होकर करें. उन्होंने कहा कि आज वे वैज्ञानिक हैं. इसका मूल विद्या मंदिर के आचार्यों का आशीर्वाद, माता-पिता व श्रेष्ठजनों का स्नेह व प्रोत्साहन ही है. मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य कौशलेंद्र झा, रामकिशुन साहू, रेणु पाठक, स्मिता, आरती श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी, सत्येंद्र प्रजापति, नंदलाल पांडेय, नीरज सिंह, पिंटू सिंह, अरुण कुमार, योगेश कुमार, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, सुभाषचंद्र झा, अविनाश कुमार सहित विद्यालय के भैया-बहन उपस्थित थे.
लक्ष्य नर्धिारण व समय प्रबंधन से मिलती है सफलता : प्रभात
लक्ष्य निर्धारण व समय प्रबंधन से मिलती है सफलता : प्रभातनगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को वंदना सभा को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च सेंटर कल्पक्कम (चेन्नई) के एटमिक विभाग के वैज्ञानिक सह पाल्हेकला ग्राम निवासी डॉ शशिकांत शुक्ल के सुपुत्र प्रभात कुमार शुक्ल ने कहा कि मन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement