बीडीओ को चुनाव से मुक्त करने की मांग की गढ़वा. विशुनपुरा प्रखंड के ग्रामीणों ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर विशुनपुरा के बीडीओ मो परवेज आलम को चुनाव कार्य से अलग रखने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या आठ सामान्य महिला पद के कारण इस क्षेत्र में मुसलिम एवं अन्य पिछड़ वर्ग के प्रत्याशी भाग ले रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में बीडीओ मो परवेज आलम के द्वारा मुसलिम महिला प्रत्याशी के पक्ष में मुसलिम समाज को गोलबंद किया जा रहा है. इन तथ्यों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि इनके द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है और इनके रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं कराया जा सकता है. अत: इन्हें अविलंब चुनाव कार्य से मुक्त किया जाय. मांग करनेवालों में शंभूनाथ शुक्ला, अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामअवध सिंह, सुधाकर शुक्ला, जगदीश चंद्रवंशी, प्रदीप पासवान, विनोद पासवान, बबन शर्मा, रामनाथ राम, शेख शबीर अंसारी, पारसनाथ शुक्ला, ओमकारनाथ शुक्ला, ब्रजेश कुमार पांडेय आदि के नाम शामिल है. यद्यपि इस संबंध में बीडीओ मो परवेज आलम ने इसे बेतुका बताते हुये कहा कि आरोप पूरी तरह पूर्वाग्रह से ग्रसित है. निष्पक्ष चुनाव कराना उनका दायित्व है. इस तरह के आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत है.रिपोर्ट जितेंद्र सिंह
बीडीओ को चुनाव से मुक्त करने की मांग की
बीडीओ को चुनाव से मुक्त करने की मांग की गढ़वा. विशुनपुरा प्रखंड के ग्रामीणों ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर विशुनपुरा के बीडीओ मो परवेज आलम को चुनाव कार्य से अलग रखने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या आठ सामान्य महिला पद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement