– बालू नीलामी के विरोध में माले ने प्रदर्शन किया
– राज्यपाल के नाम नौ सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा
गढ़वा : भाकपा माले के नेतृत्व में बालू घाटों की नीलामी रद्द करने व इसकी प्रक्रिया पर रोक लगाने को लेकर समाहरणालय पर धरना दिया गया. इसके पूर्व माले नेताओं ने मझिआंव मोड़ से एक रैली निकाली गयी, जो मुख्य पथ होते हुए समाहरणालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि माले शुरू से ही जल, जंगल व जमीन व पत्थर–बालू उत्खनन का विरोध करती रही है. हेमंत सरकार नियम को ताक पर माफियाओं को गोद में बैठा रही है.
राज्य भर में बालू को लेकर हो रहे आंदोलन को देखते हुए सरकार ने मौखिक रूप से नीलामी पर रोक लगायी है. इसे पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाता, तो माले का आंदोलन जारी रहेगा.
राज्यपाल के नाम सौंपे गये मात्र पत्र में बालू घाट की नीलाम रद्द करने, ग्रामीणों को मुफ्त बालू देने, लंबित राशन कार्ड का वितरण आदि की मांग शामिल है. धरना को संबोधित करनेवालों में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुषमा मेहता, राज्य कमेटी सदस्य कालीचरण मेहता, ईश्वरी राम, राजेंद्र पासवान, रविरंजन मेहता, विजय सिन्हा, इम्तेयाज अंसारी, वीरेंद्र चौधरी, सूर्यदेव चौधरी, अशोक रवि, सुमंत दुबे, नीरज सिंह, प्रेम विश्वकर्मा, सुरेश चौधरी, किशोर कुमार व विनोद विश्वकर्मा शामिल है.