बूथ बदलने पर वोट बहिष्कार की चेतावनी29जीडब्ल्यूपीएच1-बहिष्कार क ी जानकारी देते ग्रामीण रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के मंगरही गांव के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र दूसरे गांव में बनाये जाने के विरोध में वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने इसको लेकर निर्वाची पदाधिकारी दयानंद प्रसाद जायसवाल को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीणों ने गांव में ही मतदान केंद्र बनाये जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव में उन्होंने गांव के ही मवि स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला था. लेकिन इस बार प्रशासनिक लापरवाही के कारण बूथ को बदलकर तीन किमी दूर बेलवादामर प्रावि में कर दिया गया है. जबकि उस गांव में बनाये गये केंद्र में इस गांव के सिर्फ चार मतदाताओं का ही नाम दर्ज है. ग्रामीणों ने क हा कि वे उतनी दूर जाकर मतदान नहीं करेंगे क्योंकि इससे उनका दैनिक कार्य प्रभावित होगा. आवेदन में ग्रामीण जगन सिंह, रामेश्वर सिंह, धनु सिंह, पचु सिंह, छठु सिंह, सुरेंद्र सिंह, रघुवर कोरवा, रामचंद्र भुईंया, चंद्रदेव भुईंया, धर्मराज कोरवा, सोना देवी, अनिता देवी, संयोगा देवी, ऊषा देवी आदि के नाम शामिल हैं.
बूथ बदलने पर वोट बहिष्कार की चेतावनी
बूथ बदलने पर वोट बहिष्कार की चेतावनी29जीडब्ल्यूपीएच1-बहिष्कार क ी जानकारी देते ग्रामीण रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के मंगरही गांव के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र दूसरे गांव में बनाये जाने के विरोध में वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने इसको लेकर निर्वाची पदाधिकारी दयानंद प्रसाद जायसवाल को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीणों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement