– सपा की नौजवान महाक्रांति रैली
– यूपी के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा, नक्सलवाद के नाम पर झारखंड के
– नौजवानों को परेशान न किया जाये.
नगरऊंटारी (गढ़वा) : झारखंड में हमारी सरकार बनी, तो इस राज्य का विकास भी उत्तरप्रदेश की तरह तेजी से होगा. नौजवानों को नौकरी मिलेगी. जब तक नौकरी नहीं मिलेगी, सरकार उन्हें बेरोजगारी भत्ता देगी. उक्त बातें उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने नगरऊंटारी अनुमंडल के मैदान में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित नौजवान महाक्रांति रैली में कही.
उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरा पड़ा है. इसके बावजूद यह इलाका काफी गरीब है. नक्सलवाद के नाम पर यहां के नौजवानों को हमेशा परेशान किया जाता है. पुलिस उन्हें प्रताड़ित करती है. उत्तर प्रदेश में एक भी आदमी नक्सलवाद के नाम पर नहीं पकड़ा गया.
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए अच्छा काम कर रही है. समाजवादी पार्टी काम करनेवाली पार्टी है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि नक्सलवाद के खिलाफ लोगों को समझायें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ईमानदार व नौजवान हैं.
ईमानदारी सबसे बड़ी ताकत है. एक –एक पैसा सरकार ईमानदारी से खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि गलत करने वाले लोग जेल जायेंगे. देश में तीसरे मोरचे की सरकार बननी चाहिए. आने वाला दिन झारखंड के लिए बेहतर होगा. सभा को प्रदेश प्रभारी काशीनाथ यादव, प्रदेश अध्यक्ष मिराज खान, उमेश प्रसाद गुप्ता, सत्यनारायण यादव व रामू अंसारी ने भी संबोधित किया.
सभा में राबर्ट्सगंज (उप्र) के सांसद पकौड़ी लाल, कोल घोशवल (उप्र) के विधायक अविनाश कुशवाहा, विधायक रमेश चंद्र दुबे, पूर्व विधायक (भभुआ, बिहार) रामचंद्र यादव, बाबू लाल सोमवंती, यशवंत उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता व सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. अध्यक्षता सपा के प्रदेश सचिव केपी यादव ने की.