Advertisement
24 कर्मियों से स्पष्टीकरण
वर्ष 2011 के पूर्व डीसी आवास से गायब हुआ था वाहन गढ़वा : उपायुक्त आवास से कुछ वर्षों पूर्व गायब हुए सरकारी वाहन को लेकर उपायुक्त की ओर से 24 तत्कालीन कर्मियों को जवाबदेह बनाया गया है. इस संबंध में उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी के पत्रांक 884 के माध्यम से सभी […]
वर्ष 2011 के पूर्व डीसी आवास से गायब हुआ था वाहन
गढ़वा : उपायुक्त आवास से कुछ वर्षों पूर्व गायब हुए सरकारी वाहन को लेकर उपायुक्त की ओर से 24 तत्कालीन कर्मियों को जवाबदेह बनाया गया है. इस संबंध में उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी के पत्रांक 884 के माध्यम से सभी 24 लोगों को 24 घंटे के अंदर अपना मंतव्य लिखित रूप से देने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि नवंबर 2011 के पूर्व उपायुक्त आवास से जिला गोपनीय शाखा के वाहन संख्या बीआरओ 3183 गायब कर दिया गया था. यह वाहन कहां गया, इसका अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है.
इसको लेकर उपायुक्त ने उस समय गोपनीय कार्यालय में कार्यरत सभी सहायकों, गृहरक्षकों, अनुसेवकों व कंप्यूटर ऑपरेटरों को जवाबदेह बनाते हुए कारणपृच्छा की है. पत्र में यह भी कहा गया है कि उच्च सुरक्षा क्षेत्र से वाहन गायब होना काफी गंभीर मामला है.
इससे संबंधित न्यायिक कार्रवाई अंतिम चरण में है और कार्रवाई से संबंधित अंतिम निर्णय लिये जाने के पूर्व तत्कालीन कर्मियों का मंतव्य लेना आवश्यक है.
जिनको जवाबदेह बनाया गया
तत्कालीन प्रभारी प्रधान सहायक धीरेंद्र कुमार, सहायक जुलियस गिद्धी, जितेंद्र कुमार पांडेय, आलोक सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सह एसएसए विरेंद्र प्रसाद, चालक रंजन सिंह, रामकुमार राम, प्रदीप सिंह, मो ताहिर, गृह रक्षक सह चालक नीतीश कुमार तिवारी, विनोद कु मार यादव, अनुज कुमार उपाध्याय, मंजय कुमार पाठक, चेनमैन जोखन राम, अनुसेवक एमानुएल मिंज, राजकुमार महतो, अर्जुन राम, कैलाश राम, शशिभूषण मिश्रा, मिक्की कुमार, आदित्य कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार, चंद्रपति सिंह व बसंत पांडेय शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement