19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरसली में सांप्रदायिक सौहार्द दिखता है

अरसली में सांप्रदायिक सौहार्द दिखता है 25जीडब्ल्यूपीएच16-मिलन समारोह को संबोधित करते एसडीपीओभवनाथपुर (गढ़वा). भवनाथपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हुआ. अरसली उतरी पंचायत दुर्गा मंदिर परिसर में परंपरागत रूप से शनिवार की शाम चेरवाडीह, चौरासी, सिकियालेवा, बघमनवा आदि गांव के ताजिये का मिलान किया गया. इस मौके पर […]

अरसली में सांप्रदायिक सौहार्द दिखता है 25जीडब्ल्यूपीएच16-मिलन समारोह को संबोधित करते एसडीपीओभवनाथपुर (गढ़वा). भवनाथपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हुआ. अरसली उतरी पंचायत दुर्गा मंदिर परिसर में परंपरागत रूप से शनिवार की शाम चेरवाडीह, चौरासी, सिकियालेवा, बघमनवा आदि गांव के ताजिये का मिलान किया गया. इस मौके पर यहां पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन भी किये गये. इसी तरह बेलपहाड़ी, मकरी, पंडरिया, आदि गावों के ताजिये का मिलान मकरी खेल के मैदान में हुआ. इस अवसर पर विभिन्न खेल तमाशा दिखाने के बाद सभी ताजिये का पहलाम कर्बला में किया गया. अरसली परिसर में आयोजित कला-प्रदर्शन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगरउंटारी एसडीपीओ मनीष कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में भवनाथपुर बीडीओ शशिभूषण वर्मा उपस्थित थे. इस दौरान बेहतर करतब दिखानेवाले को पुरस्कृत किया गया. इसमें गदका खेल में अकरम शाह व सुलेमान अंसारी को प्रथम, आबिद अंसारी व कमरुद्दीन अंसारी को द्वितीय तथा शहनवाज अंसारी व लाडले हसन को तृतीय पुरस्कार दिया गया. इसी तरह लाठी खेल में अकरम व अकरुद्दीन को प्रथम, आबिद अंसारी व मोजाहिद अंसारी को द्वितीय तथा मोबिन शाह व मुराद शाह को तृतीय, तलवारबाजी में जमीर अंसारी को प्रथम, फैजान अंसारी को द्वितीय व कमरुद्दीन अंसारी को तृतीय, बाजा में करमशा साह को प्रथम व अब्दुल साह को तृतीय पुस्स्कार दिया गया. इस मौके पर अरसली उतरी के मुखिया श्यामसुंदर गुप्ता, अरसली दक्षिण के मुखिया सोनाकिशोर यादव, कुंजन उरांव, दिलीप उरांव, विजय गुप्ता, धर्मेंद्र मेहता, रवि विश्वकर्मा, इंतजामिया कमेटी के अख्तर अंसारी, जुल्फीकार अली आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें