28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेंगे

विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ नाबार्ड ने बैठक की गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रुरल सेल्फ इंप्लायमेंट ट्रेनिंग इंस्टीटय़ूट– आरसेटी) में नाबार्ड द्वारा जिले के सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में महिला स्वयं सहायता समूह को बैंक से संबद्ध कर ऋण उपलब्ध करा कर उन्हें स्वरोजगार […]

विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ नाबार्ड ने बैठक की

गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रुरल सेल्फ इंप्लायमेंट ट्रेनिंग इंस्टीटय़ूटआरसेटी) में नाबार्ड द्वारा जिले के सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में महिला स्वयं सहायता समूह को बैंक से संबद्ध कर ऋण उपलब्ध करा कर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी.

मुख्य अतिथि नाबार्ड के उप महाप्रबंधक बीके दास ने शाखा प्रबंधकों से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को स्वावलंबन बनाने हेतु किये जा रहे प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को बैंक से लिंकेज कर उन्हें अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करा कर सरकार के प्रयास को आगे बढ़ायें.

उन्होंने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी, तो परिवार समाज भी आत्मनिर्भर बनेगा. उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों से कहा कि वे अपनेअपने शाखा से अधिक से महिला स्वयं सहायता समूह को जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण उपलब्ध करायें, ताकि सरकार का महिलाओं को आगे बढ़ाने का सपना साकार हो सके.

बैठक में वनांचल ग्रामीण बैंक के जीएम बीके दत्ता, एलडीएम रंजीत सिंह, नाबार्ड के डीडीएम डीडी लुगून, वनांचल ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक अमरेंद्र कुमार सिन्हा, आरसेटी के निदेशक कमल नयन, एसके मुखर्जी, एडीबी के शाखा प्रबंध रवीश सहाय, वनांचल ग्रामीण बैंक के आरबी तिवारी, मुनेश्वर राम, हरिहर द्विवेदी, नवनीत कुमार, निरंजन तिवारी, शैलेश कुमार, केपी वर्मा, अमर शांति विकास संस्था के डॉ राजेश चौबे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें