एएनएम के पक्ष में खड़े हुए तेतरी के पति व मुखिया मामला : कांडी प्रखंड के बलियारी निवासी तेतरी देवी की मौत का प्रतिनिधि, गढ़वा. जिले के कांडी प्रखंड के स्वास्थ्य उप केंद्र पतीला की एएनएम मीना कुमारी को विभाग द्वारा निलंबित किये जाने की कार्रवाई को तेतरी देवी के पति, वहां की मुखिया व सहिया ने पूरी तरह गलत व अन्यायपूर्ण बताया है. विदित हो कि मीना कुमारी को झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने एक जांच दल की सिफारीश के बाद निलंबन का आदेश दिया था. मीना कुमारी पर कांडी प्रखंड के बलियारी गांव निवासी तेतरी देवी के इलाज में लापरवाही करने का आरोप पाया गया था. तेतरी देवी को स्वास्थ्य केंद्र कांडी में भरती किया गया था. जहां उसकी स्थिति खराब होने के बाद रिम्स रेफर किया गया था. जहां फिर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. तेतरी देवी की इस प्रकार मौत होने के बाद विभिन्न वर्ग के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का क्षेत्र होने के कारण भी यह मामला सुर्खी में आया था. इसके बाद इसके लिए एक जांच टीम गठित हुई थी. इसके बाद एएनएम मीना कुमारी को गढ़वा सीएस के पत्रांक 2031 दिनांक एक अक्तूबर 2015 द्वारा निलंबित करते हुए उसका मुख्यालय अनुमंडलीय अस्पताल नगरऊंटारी में कर दिया गया है. निलंबन के आदेश के बाद एएनएम ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर न्याय की मांग की है. इसमें उसने कहा है कि उसे स्वास्थ्य उप केंद्र बलियारी से एक साजिश के तहत हटाया गया है. मृतिका के पति ने ही गलत बतायामृतिका तेतरी देवी के पति रामप्यारे पासवान ने इस आरोप को गलत बताया कि उसकी पत्नी तेतरी देवी की मौत के पीछे मीना कुमारी का कोई दोष है. उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को ईलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र पतीला में नहीं लेकर गया था, बल्कि वह अपनी सुविधा को देखते हुए कांडी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गया था. मृतिका के पति रामप्यारे पासवान के इस बात की पुष्टि बलियारी पंचायत की मुखिया राजकली देवी व वहां की सहिया सरिता देवी ने लिखित रूप से की है.
BREAKING NEWS
एएनएम के पक्ष में खड़े हुए तेतरी के पति व मुखिया
एएनएम के पक्ष में खड़े हुए तेतरी के पति व मुखिया मामला : कांडी प्रखंड के बलियारी निवासी तेतरी देवी की मौत का प्रतिनिधि, गढ़वा. जिले के कांडी प्रखंड के स्वास्थ्य उप केंद्र पतीला की एएनएम मीना कुमारी को विभाग द्वारा निलंबित किये जाने की कार्रवाई को तेतरी देवी के पति, वहां की मुखिया व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement