केतार(गढ़वा) : केतार प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में शुक्रवार को झाविमो द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी द्वारा 335 लोगों को झाविमो में शामिल कराया गया. इस मौके पर श्री केसरी ने कहा कि क्षेत्र के पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक मद की राशि की बंदरबाट की गयी है.
वे पार्टी की ओर से इस मामले की जांच करायेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलेश गुप्ता ने की. मौके पर नइम खलीफा, गोपाल विश्वकर्मा, महेंद्र पाल, कृष्णा विश्वकर्मा, राम अवतार साह आदि उपस्थित थे.