गढ़वा : रंका अनुमंडल पदाधिकारी जावेदन अनवर इदरिशी के निर्देश के बाद भी शुक्रवार को रंका में शराब की दुकानें खुली रहीं. विदित हो कि गुरुवार को एसडीओ ने समीपवर्ती राज्य बिहार में चुनाव को लेकर वरीय प्रशासनिक निर्देश के आलोक में रंका में सभी शराब दुकान बंद रखने के निर्देश दिये थे.
बावजूद शराब व्यापारियों ने एसडीओ के निर्देश की अवहेलना करते हुए शुक्रवार को सुबह से ही दुकान खोलकर सरेआम शराब की बिक्री किये और प्रशासन मूकदर्शक बनी देखती रही. निर्देश के बावजूद शराब दुकान खुला रखने के बाद प्रशासन क्या कदम उठाती है, यह देखना बाकी है.