केतार(गढ़वा) : केतार प्रखंड के किसान सूखे की मार से परेशान हैं. बारिश नहीं होने के कारण सोन तटीय व पंडा इलाके के किसानों की फसल मर चुकी है. किसानों ने सरकार द्वारा कोई ठोस उपाय नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी है. किसान खेतों में लगाये गये धान के फसल को सूखने के बाद मवेशियों को चारा के रूप में खिला रहे हैं.
वहीं फसल समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. बीजडीह गांव के किसान सरीफा राम, बुद्धि राम, गोरख चंद्रवंशी, रामकेश साह ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सरकार द्वारा तत्काल राहत कार्य नहीं चलाया गया, तो किसान भूखमरी के शिकार हो सकते हैं. दशहरा का त्योहार होने के बाद भी बाजारों से रौनक गायब है. अकाल की भयावहता के कारण लोग खरीदारी नहीं कर रहे हैं.