बिशुनपुरा(गढ़वा) : बिशुनपुरा प्रखंड के पिपरी पंचायत अंतर्गत औढया गांव में मुखिया उदय कुमार सिंह द्वारा जुलाई 2015 में वार्ड नंबर चार में चापाकल गड़वाया गया था. इस मामले में ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर कहा था कि नंदू यादव ने उक्त चापाकल को अपने चहारदीवारी के अंदर घेर लिया है.
साथ ही वह इस चापाकल से पानी भरने के लिए मना करते हैं. आवेदन में मुखिया उदय कुमार सिंह के साथ वार्ड नंबर चार के सदस्य लीलावती देवी, ग्रामीण उपेंद्र साह, उदेश्वर यादव, बुधन यादव, मुनी देवी, फुलबसिया देवी, विष्णुदेव यादव, रामवृक्ष यादव, अशोक यादव, प्रमोद यादव, विक्रमा यादव ने बीडीओ से चहारदीवारी हटाने की मांग करते हुए आम लोगों के लिए चापाकल उपलब्ध कराने की मांग की है.