23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर वातावरण भक्तिमय हुआ

सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड में दुर्गा पूजा के त्योहार को लेकर वातावरण भक्तिमय बन गया है. लोग उत्साह के साथ परंपरागत रूप से नवरात्र मना रहे हैं. सगमा प्रखंड के सैकड़ों टोलों व स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा व कलश की स्थापना की गयी है. कई जगहों पर भव्य पंडाल भी बनाये जा रहे हैं. […]

सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड में दुर्गा पूजा के त्योहार को लेकर वातावरण भक्तिमय बन गया है. लोग उत्साह के साथ परंपरागत रूप से नवरात्र मना रहे हैं. सगमा प्रखंड के सैकड़ों टोलों व स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा व कलश की स्थापना की गयी है. कई जगहों पर भव्य पंडाल भी बनाये जा रहे हैं. बीरबल, घघरी, झुनका, सोनडीहा, बैलिया, पुतुर, सगमा, शारदा, कटहरकला, चैनपुर आदि में पूजा पंडालों की स्थापना की गयी है.

यहां रामायण सीरियल का प्रसारण भी किया जा रहा है. कुछ स्थानों पर रामलीला के मंचन भी किया जा रहा है. मकरी गांव स्थित काली शक्तिपीठ पर दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यहां बिहार, यूपी व छतीसगढ़ से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस संबंध में सर्वेश्वरी समूह मकरी के शाखा संरक्षक बिहारी राम ने बताया कि बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समूह द्वारा ठहरने की व्यवस्था की गयी है. आश्रम की ओर से श्रद्धालुओं के लिये फल व दूध की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि सप्तमी से नवमी तक काली माता का विशेष श्रृंगार किया जाता है. जबकि नवमी तिथि को कुंवारी कन्याओं को नये वस्त्र देकर भोजन कराया जाता है. नवमी को ही प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें