कांडी(गढ़वा). प्रखंड के सोनपुरवा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को ग्रामीणों ने ताला बंद कर दिया. ग्रामीणों द्वारा सेविका तारा देवी पर आरोप लगाया गया कि वह पिछले छह महीने से केंद्र को बंद रखी है. साथ ही वह गर्भवती, धातृ महिलाओं व बच्चों के बीच पोषाहार का वितरण नहीं किया.
ग्रामीणों ने पोषाहार का उठाव कर उसे खुले बाजार में बेच देने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि केंद्र को बंद रख कर उसमें निजी क्लीनिक व कोचिंग सेंटर चलायी जा रही है. यहां दिनभर बैठकर लोग ताश भी खेलते हैं. पोषाहार का उठाव बाल विकास परियोजना कार्यालय से करने के बाद केंद्र में न रख कर दूसरे घर में रखा जाता है. ग्रामीणों ने सहायिका प्रभा देवी पर आरोप लगाया कि वह भी कभी केंद्र पर नहीं रहती है. ताला बंद करनेवाले ग्रामीणों में शिव भजन राम, रविंद्र यादव, बटोही राम, प्रभु राम आदि के नाम शिामल है. इस संबंध में सेविका तारा देवी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप गलत है. प्रखंड की पर्यवेक्षिका लीला राम ने बताया कि इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे.