केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के बिजडीह गांव निवासी उमेश राम पूना में मजदूरी करने गया हुआ था. वहां से वह लापता हो गया है. उमेश के साथ काम करने गये उसके पिता अमरनाथ राम ने मोबाइल से घरवालों को इसकी जानकारी दी है. विदित हो कि उमेश गूंगा है. उसके लापता हो जाने की खबर सुनते ही उसकी पत्नी व दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.विदित हो कि घर की माली हालत खराब होने के बाद पिता-पुत्र दोनों काम करने के लिए पूना गये हुए थे. इस दौरान किसी तरह उमेश अपने पिता से बिछड़ गया. इसकी खबर सुनने के बाद गांव के लोग भी काफी मर्माहत हैं.