धुरकी(गढ़वा) : दशहरा व मुहर्रम को लेकर धुरकी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ इमानुएल जयबीरस लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. इसमें शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ दोनों त्योहारों को मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर पड़ते ही इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही गयी.
बैठक में एएसआइ ओमप्रकाश कर्ण, बीडीसी रामदेनी गुप्ता, मुखिया जवाहर साव, सुरेश उरांव, मोबिश अंसारी, कुदुस अंसारी, मनदीप प्रसाद, रामदास भुइयां, जयप्रकाश साव आदि उपस्थित थे.