रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के बिचला टोला में भीएनआर सीड्स कंपनी ने शुक्रवार को किसान मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन समाजसेवी सुनील पासवान ने किया. मौके पर भीएनआर सीड्स के मक्का के अच्छी पैदावार करनेवाले 10 किसानों को पुरस्कृत किया गया. जबकि सैकड़ों किसानों के बीच लक्की ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार का वितरण कंपनी के पदाधिकारी अमित कुमार ने किया. इस मौके पर अमित कुमार ने कहा कि भीएनआर कंपनी पिछले 50 वर्ष से बीज के अनुसंधान के क्षेत्र में है. जो क्षेत्र में अच्छे पैदावार देकर किसानों को खुशहाल बना रहे हैं.
उन्होंने क हा कि भीएनआर सीड्स सूखे की स्थिति में भी काफी मददगार साबित हो रहे हैं और किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी के मक्का के बीज वजनदार, सूखे व बामारी के प्रति सहनशील हैं. इस मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि द्वारिका मेहता, मनोज सिंह, विनय कुमार, पुरुषोत्तम प्रसाद, सुरेश सोनी, राजेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राजकुमार सिंह, ललन प्रसाद, अरुण सोनी, सहित कई लोग उपस्थित थे.