50 लाभुकों को राशन कार्ड मिला
खरौंधी(गढ़वा). प्रखंड कार्यालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 50 लोगों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया. इसका शुभारंभ एसडीओ राजेश कुमार साह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खरौंधी प्रखंड के 7800 लोगों का कार्ड आया है.
जो बहुत जल्द ही वितरण कर दिया जायेगा. लगभग 1000 लोगों का कार्ड बन कर कुछ ही दिनों में आ जायेगा. इस मौके पर खरौंधी व चंदरी के 25- 25 लोगों राशन कार्ड दिया गया. इस मौके पर बिंदा देवी, मीरा देवी, सुकुंती देवी, नीलम देवी, प्रभा देवी, कौशल्या देवी, शारदा देवी, मुलरेमा देवी, मुसनी देवी, ललिता देवी, नीशा बीबी, मीरा देवी सहित 50 लोगों को राशन कार्ड दिया गया. इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, एमओ राम प्रसाद सिंह, सांसद प्रतिनिधि देवदत्त प्रसाद, नाजिर अभयानंद सिन्हा आदि उपस्थित थे.