ग…अोके…स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी : नागेंद्रगायत्री परिवार ने मझिआंव शहर की सफाई की 8जीडब्ल्यूपीएच 2-गायत्री परिजन को शपथ दिलाते प्रखंड समन्वयक 8जीडब्ल्यूपीएच1-मझिआंव मुख्य पथ की सफाई करते गायत्री परिजन मझिआंव(गढ़वा). गायत्री प्रज्ञा मंडल ने मझिआंव में स्वच्छ मझिआंव-सुंदर मझिआंव कार्यक्रम के तहत वृहद पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित गायत्री परिजनों ने स्वच्छता की शपथ लेकर की. इसमें अन्य कई स्वयंसेवी संगठन के लोग भी शामिल हुए. स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंत्रोच्चारण के बाद सफाई अभियान को अपने जीवन में अपनाने की शपथ प्रखंड समन्वयक नागेंद्र सिंह ने दिलायी. इसके बाद राधाकृष्ण मंदिर से नगर पंचायत कार्यालय होते बस स्टैंड तक साफ-सफाई की गयी. इसके अलावा दुर्गाबाड़ी व बाजार परिसर की भी सफाई की गयी. पीले वस्त्र में गायत्री परिजनों ने हाथ में झाड़ू, कुदाल व टोकरी लेकर सड़क पर उतरे हुए थे. इस दौरान वे स्वच्छता से संबंधित गीत भी गा रहे थे. इसके माध्यम से मझिआंव नगर पंचायतवासियों को स्वच्छ रहने के लिए जागरूक किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गायत्री परिवार के जिला समन्वयक विनोद कुमार पाठक व विशिष्ट अतिथि जिला सह समन्वयक दिलीप तिवारी भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सफाई व्यक्ति की प्राथमिकता में होनी चाहिए. किसी भी सभ्य समाज की पहचान उसके रहन-सहन से ही होती है. प्रधानमंत्री ने पूरे देशवासियों से देश को गंदगीमुक्त करने की अपील की है. इसका हमें पालन करना चाहिए. अगर धरती पर स्वर्ग लाना है, तो मन व वातावरण पवित्र करना आवश्यक है. सफाई अभियान का नेतृत्व टोली नायक शिक्षक शिव प्रसाद ने किया. मौके पर शंकर सोनी, रामबेलास प्रसाद, वार्ड पार्षद विवेक सोनी, अशोक कमलापुरी, विरेंद्र ठाकुर, संजय कमलापुरी, मारूत नंदन सोनी, मनीष गुप्ता, विकास हलुवाई, रमेश कुमार, अभिषेक गुप्ता, पिंटू जायसवाल, देवमुनी विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, कृष्णनंदन विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, दीपक माली, बरडीहा के प्रखंड संयोजक डॉ राम नेरश प्रसाद, रामाशंकर सोनी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ग…ओके…स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी : नागेंद्र
ग…अोके…स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी : नागेंद्रगायत्री परिवार ने मझिआंव शहर की सफाई की 8जीडब्ल्यूपीएच 2-गायत्री परिजन को शपथ दिलाते प्रखंड समन्वयक 8जीडब्ल्यूपीएच1-मझिआंव मुख्य पथ की सफाई करते गायत्री परिजन मझिआंव(गढ़वा). गायत्री प्रज्ञा मंडल ने मझिआंव में स्वच्छ मझिआंव-सुंदर मझिआंव कार्यक्रम के तहत वृहद पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित गायत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement