डीडीसी ने की नगर भवन व सड़कों की जांच नगर पंचायत में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप3जीडब्ल्यूपीएच19-नगर भवन की नींव कोड़ कर जांच की गयीगढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत में हुए कथित घोटाले की जांच के लिए बनी कमेटी ने शनिवार को भी गढ़वा शहर में घूम कर विभिन्न योजनाओं की जांच की. उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी व प्रशिक्षु आइएएएस सुशांत गौरव ने शहीद नीलांबर नगर भवन, शवदाह गृह व दो पीसीसी सड़कों की जांच की. नगर भवन व सड़क की जांच के दौरान उन्होंने गुणवत्ता की जांच की. इसी तरह से दानरो नदी सोनपुरवा के पास बने शवदाह गृह के संदर्भ में आरोप है कि वह निर्धारित स्थल पर नहीं है. साथ ही डैम के डूब क्षेत्र में हैं, जहां आने-जाने में परेशानी होगी. डीडीसी ने इसकी जांच करते हुए स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने सभी योजनाओं से संबंधित कागजातों का भी मिलान किया. उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत जांच का अंतिम चरण चल रहा है. दो-तीन दिन के अंदर ही जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी जायेगी. उप विकास आयुक्त ने कहा है कि पूरी पारदर्शिता के साथ जांच की जा रही है. वे अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को करेंगे, जहां से अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय व युवा कांग्रेस के प्रभात कुमार दुबे ने अलग-अलग आवेदन देकर नगर पंचायत में घोटाला किये जाने का आरोप लगाया था. साथ ही आंदोलन भी चलाया था. इसके आलोक में जांच कमेटी गठित की गयी है. इस अवसर पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिशंकर बारिक व कनीय अभियंता राम कुमार चौधरी भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डीडीसी ने की नगर भवन व सड़कों की जांच
डीडीसी ने की नगर भवन व सड़कों की जांच नगर पंचायत में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप3जीडब्ल्यूपीएच19-नगर भवन की नींव कोड़ कर जांच की गयीगढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत में हुए कथित घोटाले की जांच के लिए बनी कमेटी ने शनिवार को भी गढ़वा शहर में घूम कर विभिन्न योजनाओं की जांच की. उप विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement