23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मामले में एक गिरफ्तार

गढ़वा : व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने गढ़वा थाना परिसर में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के अस्पताल चौक स्थित संतोष रेडियो एजेंसी के प्रोपराइटर गौरीशंकर गुप्ता से मोबाइल पर तीन लाख रुपये की रंगदारी की […]

गढ़वा : व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने गढ़वा थाना परिसर में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शहर के अस्पताल चौक स्थित संतोष रेडियो एजेंसी के प्रोपराइटर गौरीशंकर गुप्ता से मोबाइल पर तीन लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने वाला डॉ टीनू कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी द्वारा दुकानदार के मोबाइल पर रंगदारी को लेकर एसएमएस भी किया गया है. उन्होंने कहा कि गौरीशंकर गुप्ता ने भयवश जब मोबाइल का नंबर का बउल दिया, तो अपराधी ने दो जिंदा कारतूस कागज में लपेटकर व एक पत्र लिखकर उनके पास भेजा. जिसमें लिखा हुआ था कि तीन दिन में तीन लाख रुपया पहुंचा दो, नहीं तो गोली मार दी जायेगी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार डॉ टीनू कुमार बिहार के कैमूर जिला के दुर्गावती बाजार का रहनेवाला है. वर्ष 2003 में वह गढ़वा में आया था और गढ़वा के नारायणपुर गांव में गोपाल महतो के घर में रहता था शहर के राजा बाजार में होमियोपैथ का क्लीनिक चला रहा था. गिरफ्तार डॉ टीनू के अनुसार आर्थिक अभाव के कारण उसने यह कदम उठाया था. उसकी पहचान दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरा की मदद से की गयी. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया है.
उसे गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरंजन कुमार व एसआइ विनोद सिंह का सराहनीय योगदान रहा. प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें