19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन में भाग लेंगे हजारों शिक्षक

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक की, राज्यस्तरीय आंदोलन तीन को गढ़वा : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ तीन अक्तूबर को रांची में अपनी मांगों को लेकर विशाल धरना देगा. इसमें गढ़वा जिले से हजारों की संख्या में शिक्षक भाग लेंगे. इसको लेकर स्थानीय कन्या मवि में आयोजित संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि […]

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक की, राज्यस्तरीय आंदोलन तीन को
गढ़वा : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ तीन अक्तूबर को रांची में अपनी मांगों को लेकर विशाल धरना देगा. इसमें गढ़वा जिले से हजारों की संख्या में शिक्षक भाग लेंगे. इसको लेकर स्थानीय कन्या मवि में आयोजित संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है.
इसलिए बड़ा आंदोलन करने की आवश्यकता है. संघ के प्रधान जिला सचिव दयानंद सिंह ने कहा कि इस आंदोलन में गढ़वा जिले के औपचारिक व पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर दो अक्तूबर को इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. उनकी मांगों में फिटमेंट टेबल का उत्क्र मित वेतनमान देने, नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड-1 मानकर प्रोन्नति देने, रसोइया को कम से कम 6000 रुपये देने, पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी करने आदि शामिल है. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा ग्रेड तीन व ग्रेड चार में प्रोन्नति का कार्य किया जा रहा है. जो शिक्षक अपना अंक प्रमाण पत्र जमा नहीं किये हैं, वे कार्यालय में अवश्य जमा कर दें
इस अवसर पर 2014 में नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान का आदेश निर्गत कर समय पर वेतन भुगतान कराने के लिए संघ की ओर से प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय, विंध्याचल सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी, जगप्रताप सिंह, अशगर अली अंसारी, गिरेंद्र सिंह, फुलेंद्र सिंह, अजय सिंह, रामलगन राम, रामाधार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विरेंद्र सिंह, गोरखनाथ पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें