25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृक्ष भगवान शिव के समान हैं

कार्यक्रम : प्रभात खबर नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत पौधरोपण रंका(गढ़वा) : प्रभात खबर द्वारा प्रारंभ किया गया नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत रंका में गुरुवार को पौधरोपण किया गया. यह कार्यक्रम परियोजना कन्या उवि में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में डॉ अलख निरंजन सिन्हा, थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा, मुखिया महिमा […]

कार्यक्रम : प्रभात खबर नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत पौधरोपण
रंका(गढ़वा) : प्रभात खबर द्वारा प्रारंभ किया गया नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत रंका में गुरुवार को पौधरोपण किया गया. यह कार्यक्रम परियोजना कन्या उवि में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में डॉ अलख निरंजन सिन्हा, थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा, मुखिया महिमा गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदामा प्रसाद, प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूनम देवी, समाजसेवी मोरध्वज प्रसाद सिंह, सुरेश पांडेय ने एक-एक पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस कार्यक्रम में उदगार व्यक्त करते हुए डॉ अलख निरंजन सिन्हा ने कहा कि वृक्ष भगवान शिव के समान है. इसे बचाने की आवश्यकता है. वृक्ष हमेशा दूसरे को देता है और बदले में कुछ नहीं लेता. उन्होंने कहा कि वृक्ष ही जीवन है. परंतु वृक्षों की कटाई से पर्यावरण दूषित हो रहा है.
उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने की अपील की. थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि पेड़ प्रकृति का राजकुमार होता है. सबों को एक-एक पौधा लगाना चाहिए. इससे पर्यावरण संतुलित होता है और वर्षा भी समय पर होती है. कार्यक्रम में मुखिया महिमा गुप्ता ने कहा कि पौधा जरूर लगाना चाहिए. इससे हरियाली फैलती है. उन्होंने विद्यालय की छात्राओं से लगाये गये पौधे की देखभाल करने की बात कही.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदामा प्रसाद ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल काफी प्रशंसनीय है. यह अभियान चला कर सचमुच में लोगों को नया जीवन देने का कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि वृक्ष एक ऐसी संपत्ति है, जो पूरे मानव जीवन के लिए लाभकारी है. समाजसेवी मोरध्वज प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान सराहनीय है.
लोगों को पेड़-पौधों के महत्व को समझना चाहिए. पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चे दो और वृक्ष हजार की संख्या में लगाना चाहिए. यह सबों का दायित्व बनता है. समाजसेवी सुरेश पांडेय ने कहा कि प्रभात खबर समाजरूपी दर्पण है.
प्रभात खबर का नया पौधा नया जीवन अभियान से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. पौधा लगाना व उसको बचाना बहुत जरूरी है. इससे मानव जीवन खुशमय होगा. उन्होंने इस अभियान के लिए प्रभात खबर की पूरी टीम को बधाई दी. भाजपा नेता संजय सिन्हा ने कहा कि अपने घरों, वाटिकाओं और विद्यालयों में पौधा लगाने से सुंदरता बढ़ती है.
समाजसेवी उत्तम पांडेय ने कहा कि वृक्ष धरती का गहना है. प्रभात खबर का यह अभियान लोगों के लिए प्ररेणास्त्रोत है. वृक्षों से हमें जीवन प्राप्त होती है. इसलिए बच्चों के समान पौधों की देखभाल करनी चाहिए.
इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल नंदन सिन्हा, प्रेमचंद प्रसाद, एस खलीफा, शिक्षक शंभुलाल पाल, अवध बिहारी मिश्र, अगस्त तिवारी, विनय तिवारी, पूनम देवी सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाशदीप, अभिषेक कुमार, बिट्टू कुमार ने अहम भूमिका निभाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें