रंका/मेराल/मझिआंव (गढ़वा) : रविवार को हुई बारिश में जिले के अलग–अलग प्रखंडों में मिट्टी के छह घर गिर गये. यद्यपि इसमें किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है. नवमी की रात आये आंधी–तूफान व बारिश में मझिआंव बस स्टैंड के पास स्थित चंद्रवंशी टोला निवासी बिरजु राम का मिट्टी का घर रविवार की रात बारिश से गिर गया.
घटना के संबंध में बिरजू अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ सो रहा था. संयोगवश पूरा परिवार इस घटना में बाल–बाल बच गया है.
उधर रंका के गासेदाग गांव में संयोगा सिंह, शंकर भुइयां एवं शंभु यादव का घर गिर गया. वहीं मेराल में गोंदा गांव में विश्वनाथ व पटवाटोली में हलखोरी पटवा के घर पर पेड़ के गिर जाने से उनका घर गिर गया है.