– कई जगहों पर विद्युतापूर्ति ठप
– प्रखंड कार्यालय का चहारदीवारी भी हुआ ध्वस्त
गढ़वा : रविवार को फैलिन चक्रवात का असर गढ़वा में भी देखा गया. तेज हवा और बारिश के बीच लोगों को घर से निकला मुश्किल था. वहीं कई पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर आ गिरे. रंका मोड़ पर इंदिरा गांधी पार्क में लगे पेड़ सड़क पर गिर गये.
वहीं डीएसपी आवास के सामने एनएच 75 पर लिप्टस का पेड़ बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार पर गिरने से शहर में दिन भर बिजली बाधित रही. वैसे तो रविवार सुबह से ही हवा और बारिश के कारण बिजली बाधित रहा.
विद्युत सहायक अभियंता अनूप प्रसाद शहर में बिजली आपूर्ति को लेकर काफी परेशान रहे. रविवार को गढ़वा–रेहला 33 हजार वोल्ट लाइन में गड़बड़ी के कारण बिजली नहीं रही. रविवार को देर शाम विद्युतापूर्ति शुरू हुई ही थी कि मेन रोड में बिजली के तार पर पेड़ गिरने से शहर के आधे भाग में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. सोमवार को काफी मशक्कत के बाद गिरे पेड़ को हटवाया गया, तब देर रात 11 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति हो पायी. तेज हवा के कारण गढ़वा प्रखंड कार्यालय का चहारदीवारी भी ध्वस्त हो गया.