19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को पढ़ें नहीं, महसूस करें

भाजपा का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न गढ़वा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद रविंद्र राय ने भाजपा की तुलना मां से करते हुए कहा कि जिस तरह से मां को किताबों में पढ़ कर नहीं जाना जा सकता है, बल्कि इसके लिए मां की अनुभूति का होना जरूरी है. उसी तरह से भाजपा […]

भाजपा का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
गढ़वा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद रविंद्र राय ने भाजपा की तुलना मां से करते हुए कहा कि जिस तरह से मां को किताबों में पढ़ कर नहीं जाना जा सकता है, बल्कि इसके लिए मां की अनुभूति का होना जरूरी है. उसी तरह से भाजपा को भी टीवी व अखबारों के माध्यम से नहीं बल्कि दिल से महसूस कर जाना जा सकता है.
श्री राय मंगलवार को स्थानीय तेतरी चंद्रवंशी बीएड कॉलेज में आयोजित एकदिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे. पांच सत्रों में चले इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को जनसंघ की स्थापना काल से लेकर भाजपा के गठन व अब तक के उतार-चढ़ाव से अवगत कराया गया. श्री राय ने कहा कि भाजपा एक पार्टी नहीं, बल्कि विचारधारा है, जो भारत देश को फिर से समृद्ध व विश्व गुरु बनाने की सोच लेकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक पार्टी नहीं है और इस देश को सांप्रदायिक बनाना भी नहीं चाहती. देश में रहनेवाले सभी लोगों को स्वीकार करते हुए साथ लेकर विकास करने में भाजपा विश्वास करती है. लेकिन राष्ट्र के मूल्यों व राष्ट्रहित के विरुद्ध हम कोई समझौता नहीं कर सकते. देश पहले है, पार्टी व व्यक्ति उसके बाद हैं.
प्रखंडस्तर पर लगेगा शिविर : प्रांत प्रचारक : कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अनिल मिश्रा ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने जनसंघ की स्थापना व उसका जनता दल में विलय व फिर से भाजपा का गठन को विस्तार से बताया.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा में लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं. लेकिन वे स्थायी रूप से भाजपा में रहें, इसके लिए उन्हें भाजपा से अवगत कराने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जिलास्तर के बाद प्रखंडस्तर पर भी इस तरह का शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि देश को एक बार फिर से विश्व गुरु बनाने एवं सर्वोच्च स्थान पर बैठाने में सबों की भागीदारी की आवश्यकता है.
इस मौके पर झारखंड प्रदेश के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, डालटेनगंज विधायक आलोक चौरसिया, सांसद बीडी राम, पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, घूरन राम, भाजपा नेता श्याम नारायण दूबे, गढ़वा जिप अध्यक्ष गीता देवी, पलामू जिप अध्यक्ष अनिता देवी, गढ़वा नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, पलामू भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, किशोर पांडेय, महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष संध्या सिंह, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, विनय कुमार चौबे, ईश्वर सागर चंद्रवंशी, मुकेश निरंजन सिन्हा, ब्रजेश उपाध्याय, ओमप्रकाश तिवारी, भोला चंद्रवंशी, राजू सिंह, मुरली श्याम सोनी, संतोष केसरी, मुक्तेश्वर पांडेय आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वा जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय व संचालन शिवधारी राम ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्याम प्रसाद मुखर्जी के तसवीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें