Advertisement
एक पारा शिक्षक बरखास्त, तीन पर केस
गढ़वा : शिक्षा विभाग ने रंका स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हूरदाग के पारा शिक्षक रेमंत कुमार को बरखास्त कर दिया है. उन पर 4.60 लाख रुपये का गबन करने का आरोप है. वहीं विद्यालय भवन आैर शौचालय निर्माण की राशि निकासी के बाद भी कार्य पूरा नहीं करनेवाले तीन पारा शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की […]
गढ़वा : शिक्षा विभाग ने रंका स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हूरदाग के पारा शिक्षक रेमंत कुमार को बरखास्त कर दिया है. उन पर 4.60 लाख रुपये का गबन करने का आरोप है. वहीं विद्यालय भवन आैर शौचालय निर्माण की राशि निकासी के बाद भी कार्य पूरा नहीं करनेवाले तीन पारा शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि इसी मामले में 118 शिक्षकों का वेतन/मानदेय भुगतान राेक दिया गया है. जिन पारा शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनमें मेराल के रजबंधा गुरदाहा टोला प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक अनुज सिंह आैर भौराहा टोला रजबंधा के रामचंद्र पासवान शामिल हैं.
विधानसभा में उठा था मामला
उल्लेखनीय है कि विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने विधानसभा में मामला
उठाया था. वर्ष 2011-12 व 2012-13 में जिले के 233 स्कूलाें में विद्यालय भवन, चहारदीवारी व शौचालय निर्माण की 270 योजनाआें के लिए राशि दी गयी थी. 252 याेजनाओं का काम पूरा नहीं हुआ है. इनमें से 24 विद्यालयों में 27 योजनाओं की पूरी राशि संबंधित पारा शिक्षक, सरकारी शिक्षक या ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने निकाल ली है. 162 एसीआर भवन, 17 चहीरदीवारी व 73 शौचालयाें का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement