गढ़वा : मझिआंव के पास कोयल नदी पर बना मझिआंव-ऊंटारी पुल का उदघाटन शनिवार को होगा. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी दोपहर दो बजे पुल का उदघाटन करेंगे.
पुल के चालू होने से गढ़वा जिले का उत्तरी इलाका सीधे तौर पर पलामू से जुड़ जायेगा. पुल का निर्माण 2007 में शुरू किया गया था. 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो जाने के बाद भी करीब पांच वषों तक शेष काम लटका रहा.