मलेरिया विभाग की प्रमंडलस्तरीय बैठक 15जीडब्ल्यूपीएच10- बैठक में उपस्थित मलेरियाकर्मी गढ़वा. मलेरिया विभाग द्वारा सूचना, शिक्षा और संचार की ओर से व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम चलाने को लेकर दो दिवसीय पलामू प्रमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान मलेरिया विभाग से जुड़े गढ़वा, लातेहार एवं पलामू जिले के कर्मियों को जानकारी दी गयी कि बरसात के समय में मच्छरों के प्रकोप से किस तरह से बचा जाये. उन्होंने मच्छरों के प्रसार को रोकने के लिये वैसे गड्ढे जिसमें पानी जमा हो, उसमें किरोसिन एवं जला हुआ मोबिल डालने के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन हमें भी अपनी ओर से यह प्रयास करना चाहिये कि घर के आसपास बरसाती पानी का जमाव न हो. उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिये सहिया, एएनएम एवं ग्राम पंचायत का सहयोग लेकर जागरूक करने की जरूरत है. इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में विनय कुमार एवं नीलम कुमारी उपस्थित थे. बैठक में प्रभारी सीएस डॉ जेपी सिंह, मलेरिया पदाधिकारी डॉ विरेंद्र कुमार, डॉ आर द्विवेदी, एसपी शर्मा, अरविंद कु मार द्विवेदी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मलेरिया से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें
मलेरिया विभाग की प्रमंडलस्तरीय बैठक 15जीडब्ल्यूपीएच10- बैठक में उपस्थित मलेरियाकर्मी गढ़वा. मलेरिया विभाग द्वारा सूचना, शिक्षा और संचार की ओर से व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम चलाने को लेकर दो दिवसीय पलामू प्रमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान मलेरिया विभाग से जुड़े गढ़वा, लातेहार एवं पलामू जिले के कर्मियों को जानकारी दी गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement