भवनाथपुर(गढ़वा). झारखंड शिक्षा परियोजना के बजट प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने भवनाथपुर प्रखंड के मकरी व बुनियादी विद्यालय भवनाथपुर का औचक निरीक्षण किया. मकरी विद्यालय में खुले आसमान के नीचे मध्याह्न भोजन बनते देख नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापक हरिहर राम को कड़ी फटकार लगायी.
साथ ही प्रभारी कनीय अभियंता अनुप दुबे को किचेन शेड व शौचालय बनवाने का निर्देश दिया. इस मौके पर बताया गया कि ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष अखिलेश पाल क ा एक भी बच्चा विद्यालय में नहीं पढ़ते हैं. इस शिकायत के बाद अध्यक्ष को हटाने का निर्देश दिया गया. वहीं बुनियादी विद्यालय में वर्ष 2012-13 में शौचालय के लिये 67 हजार रुपये स्वीकृत होने के बावजूद शौचालय नहीं बनने पर आपत्ति जताते हुए विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्याक पांडेय प्रेम प्रकाश शर्मा को 30 जुलाई तक शौचालय बनाने का निर्देश दिया. साथ ही गोदाम व किचेन शेड के मरम्मत के लिये मौके पर 22 हजार रुपये स्वीकृ त किये गये.
श्री सिन्हा ने कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि जिन- जिन विद्यालयों में किचेन शेड और शोचालय नहीं है, वहां तत्काल निर्माण कार्य शुरू करायें. उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ-साथ शौचायल व किचन परिसर की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीइइओ कोशल किशोर चौबे, बीपीओ पूनम श्री, रविंद्र चौबे आदि उपस्थित थे.