नगरऊंटारी (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के गरबांध में सोमवार को वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार चारों गांव स्थित तालाब के निकट बने चबूतरा पर बैठे थे. इसी दौरान वहां बरगद के पेड़ पर वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से राजू राम (14) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मुन्ना राम (22), राजेश कुमार तथा छोटू कुमार (11) घायल हो गये.
सगमा (गढ़वा) : सगमा प्रखंड के चैनपुर गांव में रविवार की शाम एक घर पर हुए वज्रपात से पंचायत की वार्ड सदस्य सहित चार लोग घायल हो गये. चारों को इलाज के लिए राज्य की सीमा पार विढंमगंज (सोनभद्र, यूपी) अस्पताल में भरती किया गया है. समाचार के अनुसार चैनपुर गांव के वार्ड एक की सदस्य सनिया देवी बारिश होने के कारण घर में बैठी थी.
इसी बीच पानी से बचने के लिए गांव की विमला देवी, संगीता देवी, एवं सोनी कुमारी भी उनके घर पहुंच गयी. इसी दौरान बारिश के साथ घर पर ही वज्रपात हुआ. इसमें चारों महिलाएं घायल हो गयीं. इस घटना में वार्ड सदस्य का घर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.रंका (गढ़वा) : रंका प्रखंड के सिकठ निवासी महेंद्र सिंह (30 वर्ष) की मौत घर पर ही वज्रपात होने से हो गयी.