गढ़वा : सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ जेपी सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना के 60घंटा से अधिक बीत जाने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से गढ़वा जिले के चिकित्सक आक्रोशित व आंदोलित हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले सभी चिकित्सक मंगलवार को अस्पताल में अपनी सेवा नहीं दिये. साथ ही वे निजी क्लिनिक में भी नहीं बैठे.
आइएमए के इस आंदोलन में नीमा से जुड़े चिकित्सक भी कदम में कदम मिला कर हड़ताल में शामिल रहे. साथ ही केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर के दवा विक्रेताओं ने भी चिकित्सकों के आंदोलन का समर्थन करते हुए मंगलवार को अपनी दुकान पूरी तरह से बंद रखा है. इस हड़ताल के कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
देहात से आये मरीजों का कहना था कि उन्हें यह पता नहीं था कि सरकारी तथा निजी सभी क्लिनिक आज इस तरह पूरी तरह ठप रहेंगे. साथ ही दवा दुकान भी नहीं खुलेंगे.