गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ जेपी सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय चिकित्सकों की बैठक हुई. बैठक में डॉ सिंह के साथ मारपीट की हुई घटना की निंदा की गयी.
अध्यक्ष डॉ एम यासीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डॉ जेपी सिंह ने कहा कि लाल मोहम्मद उर्फ नीलू के अनुरोध पर उन्होंने उसके भाई जहांगीर खां का इलाज किया था. जांच में उसे डेंगू बुखार निकला. डेंगू निकलने पर उन्होंने रांची अथवा बनारस ले जाने को कहा. इसके बाद वह मरीज को लेकर चला गया.
लेकिन मरीज के साथ दुबारा बोलेरो गाड़ी से आठ–दस की संख्या में लोग आकर उन्हें उसे देखने को कहे. उन्होंने देखने के बाद बताया कि यह मर चुका है. इसके बाद उन्होंने उनका गला दबा कर उनके साथ मारपीट की तथा क्लिनिक में भी तोड़फोड़ किया. उसके मारपीट से जब वे बेहोश हो गये, तब वे लोग क्लिनिक से गये.
बैठक में चिकित्सकों ने इस घटना की निंदा की. पुलिस–प्रशासन से घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पुष्पा सहगल, डॉ रागिनी अग्रवाल, डॉ उमेश्वरी कुमारी, डॉ बीके भारती, डॉ कौशल सहगल, डॉ संजय कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ पंकज प्रभात, डॉ निशांत आदि उपस्थित थे.