28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलचंपा बालू घाट की नीलामी 1.25 करोड़ में

विरोध के बीच 49 में से 12 बालू घाटों की हुई नीलामी 26जीडब्ल्यूपीएच4-नीलामी के मौके पर डीसी, एसी व अन्य अधिकारी गढ़वा. विरोध के बावजूद गढ़वा जिले में शुक्रवार को बालू घाटों की नीलामी की गयी. यद्यपि जिले के 49 बालू घाटों में से सिर्फ 12 घाट की ही नीलामी हो पायी. जबकि 37 बालू […]

विरोध के बीच 49 में से 12 बालू घाटों की हुई नीलामी 26जीडब्ल्यूपीएच4-नीलामी के मौके पर डीसी, एसी व अन्य अधिकारी गढ़वा. विरोध के बावजूद गढ़वा जिले में शुक्रवार को बालू घाटों की नीलामी की गयी. यद्यपि जिले के 49 बालू घाटों में से सिर्फ 12 घाट की ही नीलामी हो पायी. जबकि 37 बालू घाटों की नीलामी नहीं हो पायी. बालू घाटों की नीलामी को लेकर समाहरणालय में शुक्रवार को काफी गहमागहमी थी. एक तरफ बालू घाट की निविदा लेनेवाले संवेदक व उनके समर्थकों की भीड़ थी, जबकि दूसरी ओर कांडी व मझिआंव प्रखंड से आये ग्रामीण व कांग्रेसी बालू घाट की नीलामी रोकने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. यद्यपि बालू घाट की नीलामी की प्रक्रिया इस प्रदर्शन से प्रभावित नहीं हुई. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार की अध्यक्षता में उन्हीं के कार्यालय में सर्वाधिक बोली बेलचंपा बालू घाट(कोयल नदी) के लिए लगी. इसके लिए 1.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी गयी. इसके अलावा कल्याणपुर स्थित दानरो नदी घाट, डंडा कोयल नदी घाट, चेचरिया(अटौला) कोयल नदी घाट, अहमर खास बायीं बाकी नदी, पिपरीकला घाट, पतिहारी घाट, रानाडीह घाट, मुटकी घाट, मझिआंव घाट, अंबाखोरया घाट व सुंडी घाट की नीलामी की गयी. नीलामी की जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी मदन मोहन सिंह ने बताया कि जिस घाट की नीलामी नहीं हो पायी है, उनके लिए अगली तिथि निर्धारित कर फिर से आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. इधर कांग्रेस व स्थानीय ग्रामीणों के कड़े विरोध के बाद कांडी व मझिआंव के अधिकांश घाटों क ी नीलामी के लिए आवेदक नहीं मिले. इस मौके पर अपर समाहर्ता संजय कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें