24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा ने भ्रष्टाचारियों का पुतला फूंका

23जीडब्ल्यूपीएच8-शव यात्रा में शामिल माकपा नेतामझिआंव(गढ़वा). भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की मझिआंव अंचल कमेटी ने मंगलवार को भ्रष्ट व दलालों की शवयात्रा निकाली. शवयात्रा स्थानीय प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर बाजार होते पूरे शहर का भ्रमण कर पुन: प्रखंड कार्यालय पर पहंुच कर समाप्त हुई. प्रखंड कार्यालय पहंुचने के बाद शव का दाह-संस्कार किया गया. […]

23जीडब्ल्यूपीएच8-शव यात्रा में शामिल माकपा नेतामझिआंव(गढ़वा). भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की मझिआंव अंचल कमेटी ने मंगलवार को भ्रष्ट व दलालों की शवयात्रा निकाली. शवयात्रा स्थानीय प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर बाजार होते पूरे शहर का भ्रमण कर पुन: प्रखंड कार्यालय पर पहंुच कर समाप्त हुई. प्रखंड कार्यालय पहंुचने के बाद शव का दाह-संस्कार किया गया. इस दौरान शवयात्रा में शामिल माकपा कार्यकर्ता प्रखंड के दलाल-मुर्दाबाद, भ्रष्ट मैनेजर-मुर्दाबाद आदि के नारे लगा रहे थे. इस दौरान उन्होंने छह सूत्री मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की. इसमें बीडीओ और सीओ को नियमित रूप से प्रखंड कार्यालय में रहने, दाखिल खारिज में कमीशनखोरी बंद करने, बैंक से भ्रष्ट अधिकारी व दलालों को हटाने, भूमि अधिग्रहण बिल को वापस लेने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि का भुगतान प्रत्येक महीने करने, सभी छूटे हुए बीपीएल व अंत्योदय के लाभुकों को अतिरिक्त खाद्यान्न सूची के लाभुकों में जोड़ने तथा जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग शामिल है. इस मौके पर पार्टी के राज्य क मेटी सदस्य सुफल महतो, जिला सचिव जेपी गुप्ता, किसान सभा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, कृष्णानंद मिश्रा, रामधनी रजवार, अमर सिंह, जैनुद्दीन खां, अयुब मियां, भरदुल रजक, रामचंद्र रजवार, वृक्ष रजवार, इकमानी देवी, रामपति कुंवर, मालती देवी, कुंती देवी, गौरी देवी, प्रभा देवी सहित काफी संख्या में माकपा कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें