23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगवा बैंककर्मी की हत्या के विरोध में बंद रहा गढ़वा

गढ़वा : वनांचल ग्रामीण बैंक की टाटीदीरी शाखा के अगवा कैशियर जैनिल पांडेय की हत्या के विरोध में सोमवार को गढ़वा बंद रहा. सभी बैंकों के साथ शिक्षण संस्थान, प्रतिष्ठान व शहर की दुकानें बंद रहीं.जिला मुख्यालय से चलनेवाले सभी वाहनों का परिचालन ठप रहा. टेंपो सहित छोटे वाहन भी नहीं चले. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त […]

गढ़वा : वनांचल ग्रामीण बैंक की टाटीदीरी शाखा के अगवा कैशियर जैनिल पांडेय की हत्या के विरोध में सोमवार को गढ़वा बंद रहा. सभी बैंकों के साथ शिक्षण संस्थान, प्रतिष्ठान व शहर की दुकानें बंद रहीं.जिला मुख्यालय से चलनेवाले सभी वाहनों का परिचालन ठप रहा. टेंपो सहित छोटे वाहन भी नहीं चले. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. सुबह सात बजे से ही मारे गये बैंक कैशियर के परिजनों के साथ विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी, कर्मचारी, व्यवसायी व सामाजिक संगठन के लोग मुख्य मार्ग (एनएच-75) पर उतर गये.
लोग रंका मोड़ के पास अपनी मांगों के समर्थन में सड़क पर बैठ गये. गढ़वा से छत्तीसगढ़, यूपी व बिहार की ओर जानेवाली यात्री बस व मालवाहक गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया. जाम करनेवाले ‘पुलिस अधीक्षक वापस जाओ, नगरऊंटारी एसडीपीओ को निलंबित करो के नारे लगा रहे थे. हत्या की जांच सीबीआइ से कराने, उनके आश्रित को 20 लाख व नौकरी की मांग कर रहे थे जैनिल पांडेय की अंत्येष्टि महुली गांव में बांकी नदी के तट पर की गयी.
बंद रहे प्रमंडल के सभी बैंक : हत्या के विरोध में सोमवार को पलामू प्रमंडल के सभी बैंक बंद रहे. इससे करीब 200 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है.अंतत: दिन के 11 बजे जाम समाप्त हुआ. इधर, घटना के विरोध में बिशुनपुरा बाजार भी बंद रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें