चेन्नई में काम करने के दौरान तीन मंजिला से गिर कर जख्मी हुआ था खुर्शीद पैसा के अभाव में नहीं हो पा रहा है इलाज भंडरिया (गढ़वा). प्रशासनिक उदासीनता के कारण इलाज के अभाव में भंडरिया निवासी जलील खान का पुत्र खुर्शीद खान दर- दर भटकने को मजबूर हो गया है. जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय खुर्शीद चेन्नई में हर्बल कंस्ट्रक्शन कंपनी में गैस कटर का कार्य करता था. निर्माणाधीन भवन निर्माण कार्य में पिछले 24 अप्रैल को लोहा काटने के दौरान लोहे के साथ तीनमंजला भवन से गिरने के कारण इसके कमर व गर्दन की हड्डी एवं पैर टूटने के साथ कई जगह गंभीर चोट आयी है. कई दिनों तक चेन्नई के एक अस्पताल में आइसीयू में भरती रहने के बाद इसके परिवारवाले इसे भंडरिया अपने घर ले आये. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के बाद इसे रिम्स रेफर कर दिया गया. विगत 31 मई को रिम्स पहुंचने पर रिम्स प्रबंधन ने रविवार होने का हवाला देकर भरती करने से इनकार कर दिया. तब परिवारवालों ने इसे एक निजी नर्सिंग होम( कटहल मोड़ स्थित द सेवन पाल्म हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर) में उसे भरती कराया. किंतु दो दिन में ही इलाज का खर्च 60 हजार होने के कारण परिवारवालों के लिए यहां इलाज कराना संभव नहीं हो सका. विवश होकर वे लोग पुन: खुर्शीद को लेकर रिम्स में गये. तीन जून को मरीज परची कटवाने के बावजूद चिकित्सक ने व्यवस्था की कमी बताकर खुर्शीद को वापस कर दिया गया. इसके बाद वह भंडरिया लौट कर अपनी किस्मत को कोसने को मजबूर है.
BREAKING NEWS
इलाज के लिए दर-दर भटक रहा है खुर्शीद
चेन्नई में काम करने के दौरान तीन मंजिला से गिर कर जख्मी हुआ था खुर्शीद पैसा के अभाव में नहीं हो पा रहा है इलाज भंडरिया (गढ़वा). प्रशासनिक उदासीनता के कारण इलाज के अभाव में भंडरिया निवासी जलील खान का पुत्र खुर्शीद खान दर- दर भटकने को मजबूर हो गया है. जानकारी के अनुसार 25 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement