3जीडब्ल्यूपीएच7-रामबांध तालाब में पसरा कचरा गढ़वा. गढ़वा शहर के सोनपुरवा मुहल्ले के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर रामबांध तालाब की सफाई करने एवं जलस्त्रोत को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांंग की है. बुधवार क ो उपायुक्त से मिलने पहुंचे नागरिकों ने कहा है कि प्रचंड गरमी के कारण सोनपुरवा मुहल्ला, जिसकी आबादी 25000 से ज्यादा है, के सभी कु एं एवं चापाकल सूख गये हैं. इस वजह से मुहल्ले में गंभीर पानी संकट उत्पन्न हो गया है. प्रशासनिक स्तर पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. मुहल्ले में लोगों का रहना दुभर हो गया है. सोनपुरवा मुहल्ले का एकमात्र रामबांध तालाब शहर का भी एकमात्र तालाब है. लेकिन यह कचरा एवं कीचड़ से भरा हुआ है. जिसमें बचा हुआ थोड़ा बहुत पानी दुर्गंध देता है. साथ ही मुहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि तालाब में जिस तरफ से पानी आता है, उस तरफ एनएच-75 को कोड़ कर मुहाने को ही बंद कर दिया गया है. यदि बरसात से पहले मुहाने को खाली नहीं किया जात है, तो तालाब तक पानी नहीं पहंुच पायेगा. नतीजतन बरसात में भी लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी. ग्रामीणों ने उपायुक्त से तालाब को साफ करने एवं सौंदर्यीकरण करने की भी मांग की है. आवेदन में आनंद कुमार गुप्ता, कृष्णा साह, दानिश रजा, शशि प्रकाश, रामजी यादव, गोपाल साव, रंजींत पटवा, रामनाथ प्रसाद गुप्ता, सूर्यनारायण गुप्ता, जगदीश साव, मुरली तिवारी, मुकं द प्रसाद आदि के हस्ताक्षर हैं.
सोनपुरवा तालाब की दुर्दशा से डीसी को अवगत कराया
3जीडब्ल्यूपीएच7-रामबांध तालाब में पसरा कचरा गढ़वा. गढ़वा शहर के सोनपुरवा मुहल्ले के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर रामबांध तालाब की सफाई करने एवं जलस्त्रोत को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांंग की है. बुधवार क ो उपायुक्त से मिलने पहुंचे नागरिकों ने कहा है कि प्रचंड गरमी के कारण सोनपुरवा मुहल्ला, जिसकी आबादी 25000 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement