भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर उवि के मैदान में भवनाथपुर क्लब व स्माइल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बालक/बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न हो गया. उक्त फाइनल मैच में बालिका वर्ग से टाउनशिप उवि व लातेहार के बीच खेले गये मैच में टाउनशिप ने 2-0 से जीत हासिल की.
वहीं बालक वर्ग में बरडीहा व भंडरिया के बीच खेले गये मैच में बरडीहा ने 1-0 से मैच जीता. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झाविमो के प्रदेश उपाध्यक्ष शकुंतला जायसवाल उपस्थित थीं. मैच समाप्त होने के बाद विजेता व उप विजेता को पुरस्कृत किया गया.
इनमें थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत व प्रमुख मंजु देवी ने विजेता टीम को 5000 रुपये व उप विजेता को 3000 रुपये का पुरस्कार दिया. वहीं वेलफेयर के डीसीएम ने बालिका विजेता टीम को 2051 रुपये व पारा शिक्षक संघ के ईश्वरी यादव ने 501 रुपये तथा उप विजेता को 500 रुपये दिया है.
टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष वरुण बिहारी, डेविड एक्का, महताब आलम, मो मुस्तफा, सुरेश प्रसाद साह, स्माइल इंडिया के रोहित सिंह, मनीष मेहता, राजू सिंह, अजय सिंह आदि ने सक्रि य भूमिका निभायी.